Love Status in Hindi
काश सबके पास एक ऐसा इंसान हो,
जो हर अच्छे बुरे वक़्त में दिल से उनका साथ दे |
चेहरे पर हँसी और
आँखों में नमी है |
हर साँस कहती है,
बस तेरी कमी है |
बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो|
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार |
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है |
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।
Recomended for You :- Attitude Status with Images
बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो |
जब भी आते हो,
हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो
जिंदिगी में खुद को कभी किसी इंसान का
आदि मत बानाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है |
कोई गलती करे तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान|
दर्द तो तब होता है जब कोई,
सबसे पहले हमारा रिप्लाई करता था और,
अब वो एक मैसेज तक नहीं करता |
Love Status in Hindi
हमसे रिश्ता निभाते रहना,
बस छोड़ कर ना जाना कभी हमें,
फिर चाहे उम्र भर सटाते रहना |
पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता|
सोच रहे है कुछ ऐसा लिखे कि,
वो रोएँ भी ना और…
पढकर रात भर सोए भी ना ।
प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो ।
हम अपनी वफा पर तो घमंड नही करते,
मगर इतना भरोसा है की…
हमारे बाद हम जैसा पा नही सकोगे।
बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी खामोशी भी समझ ले |
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है ,
और ना ही मेरा प्यार|
आज तक जिन्हें भी दिल में बसाया है,
उन्हें दिल से दूर ही पाया है |
Cute Love Status in Hindi
गुस्सा हमेशा उस पर करो जो,
बाद में मनाना जानता हो |
Love Status for Facebook
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है |
बहुत सोचा की अब तुम से,
बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है,
बस एक आखिरी बार और |
कितनी अजीब बात है ना कि,
कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी,
दिल में ही रहते है |
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है,
उनको रुठने और टूटने का हक़ नहीं |
मुझे नफ़रत पसंद है लेकिन,
दिखावे का प्यार नहीं |
Best Love Status in Hindi
मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम,
खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते |
निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा |
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर,
सच तो ये है वहा भी तुम थे |
हम समझदार इतने है की,
उनका हर झूठ जान लेते है|
और
उनके दीवाने भी इतने है की,
उनके हर झूठ को सच मान लेते है|
ये दिल तुझे इतनी शिद्दत से चाहता क्यूं है,
हर दुआ में तेरा ही नाम आता क्यूं है ?
जब हम किसी को बहुत मिस करते है तो,
उनके ओल्ड मैसेज पढ़ते है और,
उनकी पिक देखते है|
Romantic Love Status
दो पल की मोहब्बत के खातिर…..
एक मुकम्मल जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए|
मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है आपसे,
अब आप ही बताओ आपके बिना रह पाएंगे कैसे |
Cute Love Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
तुझे बार बार इसलिए समझाता हूँ मेरे दोस्त,
तुझे टूटा हुआ देखकर मै खुद भी टूट जाता हूँ |
तूने भी वही किया जो सब करते है,
पास आया अपना बनाया और,
फिर बिना किसी कसूर मुझे छोड़ कर चला गया |
हम किसी के काबिल नहीं है इसलिए,
दूर रहने लगे है सबसे,
जो हमारे बिना खुश है वो खुश ही रहे|
Love Status Hindi
कितने लकी होते है न वो लोग,
जिनकी शादी उनके लवर से ही हो जाती है |
पहला हो या दूसरा फर्क नहीं परता,
प्यार बस सच्चा होना चाहिए|
जब रूह में उतर जाता है इश्क़ का समुन्दर तो,
इंसान ज़िंदा तो होता है मगर किसी और के अंदर |
तू ही मेरा दिन है,
तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे,
अगर तू मेरे साथ है |
जो लोग गुस्सा बहुत करते है न,
फिर वो प्यार भी उससे कहीं ज्यादा करते है|
तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम|
Nice,
Thanks for sharing.
Sb wab mai tum to yhi lekhi ho …. Sb psnd h ysa bol do … Ek ko q phula rhi ho …..
bindas status
Best collection,
Thanks for sharing
आप की वेबसाइट वाकही में लाजवाब है | मेने बहोत सारे स्टेटस वेबसाइट देखे है पर आप के वेबसाइट के स्टेटस कुछ अलग ही लेवल के है और इसी लिए में आप के वेबसाइट पर खास स्टेटस और शायरी पढ़ने के लिए आती हू
Hindi love stories
Amazing Status Bro
Pingback: Sad Love Status In Hindi-Sad Status - Hindi Digital
Pingback: Best Status In Hindi
Pingback: Fadu Status For FB in Hindi - Hindi Digital
Pingback: Attitude Status। Attitude Status in Hindi - Hindi Digital
Pingback: Love Status In Hindi For Girlfriend-Love Status - Hindi Digital
Pingback: Best Status | Best Status In Hindi - Hindi Digital
Pingback: Fadu Status | Faadu Status For FB in Hindi - Hindi Digital
Pingback: Bhai Status
Pingback: Police Status in Hindi - Facebook and Whatsapp
Pingback: Attitude Status In Hindi For Girls - Hindi Digital
Pingback: Attitude status in hindi 2 line - Hindi Digital
Pingback: FB comment | FB nice comments for friends - Hindi Digital
Pingback: Best Love Status In Hindi - Hindi Digital
Pingback: Rishtey Status In Hindi | Rishte Quotes - Hindi Digital